अखिल भारतीय अघरिया समाज के विवाह से संबंधित आधुनिक तकनीकी की सुविधा से व्हाट्सएप्प ग्रुप में प्रचार प्रसार एवं सुगम सुलभ वर वधु की उपलब्धि के लिए श्री ऋषि कुमार पटेल कापसी के अथक परिश्रम को साकार करते हुए सम्माननीय केंद्रीय अध्यक्ष महोदय श्री प्रेम शंकर पटेल जी, केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल जी एवं समस्त सामाजिक पदाधिकारी गढ़ द्वारा सर्व सम्मति से विचार विमर्श के पश्चात समस्त अघरिया बंधुओ को पालनार्थ निम्न लिखित नियमावली (Rules Regulations) पारित किया जाता है।
1. सभी ग्रुप्स में पांच चयनित अस्थायी सक्रिय एडमिन होंगे। जो नियमित एक ग्रुप में आये बॉयोडाटा व फ़ोटो को बराबर सभी ग्रुप में मैनेज के साथ साथ नए सदस्यों को जोड़ते चले जायेंगे। एवं सदस्य किसी भी एक ग्रुप में ही सदस्यता प्राप्त कर सकेंगे।
अभी तक जो भी एक से अधिक ग्रुप में है, सरलीकरण हेतु उन्हें स्वयं स्थान खाली कर देना होगा।
2. किसी एडमिन या सदस्य से उद्देश्य विहीन पोस्ट होता है, तो उसे तत्काल कारण बताकर सदस्यता समाप्त कर दी जावेगी। वे गलत पोस्ट को 6 मिनट के भीतर ऑप्शन में जाकर डिलीट कर लेवें। यथोचित कारण पर उसे क्षमा प्रदान किया जा सकेगा।
3. यदि जानबूझकर कोई सदस्य बिना अनुमति के एक से अधिक ग्रुप में रहने की कोशिश करता है, तो उसकी सदस्यता समाप्त कर दी जावेगी।
4. सदस्यों का परम कर्तव्य होगा कि वे शीघ्र एक एक बॉयोडाटा प्राथमिकता के आधार पर देंगे। तभी ग्रुप की सार्थकता रहेगी।
5. हम सभी एडमिन एवं सदस्य गढ़ संकल्प लेते है कि हम अपने आप को ऊर्जावान मानकर कम से कम एक वर वधु चयनित कराने में निःस्वार्थ भरपूर मेहनत करेंगे।
6. हम सभी एडमिन एवं सदस्य गढ़ संकल्प लेते है कि कम से कम ग्रुप में आये हुए प्रत्येक बॉयोडाटा हेतु उनकी पसंद नापसंद जानकर उनके योग्य अधिक से अधिक लोगो से संपर्क कराने में मदद करेंगे।
7. सर्वसम्मति से सक्रिय अस्थायी एडमिन की संख्या घटाया या बढ़ाया जा सकेगा।
8. सभी एडमिन एवं सदस्य गढ़ संकल्प लेते है कि हम न दहेज लेंगे न ही देंगे। बिना दबाव के यदि वधु पक्ष अपनी पुत्री को जो कुछ भी देंगे, वह दहेज की संज्ञा में नही आएगा।
9. हम विवाह में फिजूल खर्ची को रोकने का प्रयास जरूर करेंगे एवं रात के बजाय दिन में बारात को प्राथमिकता देने का प्रयास करेंगे।
10. हम विवाह संस्कार के शुरूवात में जैसे नारियल फोड़ना, लग्न पूजा, सगाई, वधू प्रवेश में मांसाहार भोजन आयोजन नही करेंगे।
11. यदि समाज सामूहिक विवाह की ओर अग्रसर होती है, तो प्राथमिकता के आधार हम पर प्रचार प्रसार कर उसे स्वेच्छा पूर्वक अपनाने की कोशिश करेंगे।
12. सामूहिक विवाह में भाग ले लेने पर दोस्त, रिस्तेदार, परिवार की खुशी को ध्यान में रख कर हम ग्राम में बहुभात के रूप में पार्टी का आयोजन कर पूर्ण कर लेंगे।
13. हमारी समाज आज 21 वी शदी में अग्रसर है, फिर हम पुरानी मानसिकता से परे होकर अपनी बहन बेटी का बॉयोडाटा ग्रुप में डालने से परहेज नही करेंगे। क्योंकि जोड़ी ईश्वर द्वारा निर्मित है, हम मात्र खोज कर्ता है।
14. हम पैरेंट अपने बच्चों को जबरदस्ती अपनी जिद नही थोपेंगे। उनकी पसंद नापसंद पर ही चयनित करेंगे। बच्चों को भी पैरेंट पर विश्वास रखकर सम्मान देना चाहिये।
15. बॉयोडाटा में जन्म स्थान, जन्म समय, गोत्र प्रायः डालना भूल जाते है। ज्योतिषीय मान्यता है कि कुंडली मिलान के अष्टकूट से वर वधु चयन में बिना देखे ही हम 80 प्रतिशत की जानकारी ले लेते है। अतः जरूर लिखे।
16. बॉयोडाटा में निःसंकोच जरूर टिप करें कि उन्हें कैसा वर वधु चाहिए।
17. कोई भी सदस्य गढ़ बॉयोडाटा या फ़ोटो के साथ न ही किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ करेंगे, न ही दुरुपयोग करेंगे, न ही फ़ोटो या बॉयोडाटा को लाइक चिन्हित करेंगे।
18. हम सभी पुरुष गढ़ स्त्रियों के प्रति हमेशा आदर, मान- सम्मान रखेंगे, प्रत्येक वैवाहिक कार्यक्रमो में सुझाव एवं सलाह उपरांत ही कार्य करेंगे।
19. हम संकल्प लेते है कि विवाह संस्कार में हम अपनी समाज को बहुत ऊँचाई तक ले जाएंगे। जिससे हम अन्य समाज का मिशाल बन सकेंगे।
20. हम संकल्प लेते है कि हम किसी भी परिस्थिति में अन्य जाति के साथ विवाह नही करेंगे।
21 सभी ग्रुप में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में निम्न पांच एडमिन रहेंगे:-
1. श्री भुवनेश्वर पटेल रायगढ़, मोब 9827911135
2.श्री ऋषि कुमार पटेल कापसी, मोब 9425266673
3. श्री विजय पटेल डभरा जांजगीर,मोब 7587035062
4. श्री महेंद्र पटेल पिथौरा, मोब 9977500282
5. श्री संजय चौधरी बरमकेला, मोब 9713413999
विवाह ग्रुप के किसी भी प्रकार की वाद विवाद की स्थिति में अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय कार्यकारिणी का फैसला अंतिम व सर्वमान्य होगा। दिनांक 4 मार्च 2018
🙏🙏समाज सेवा के लिए समर्पित🙏🙏
💐💐आपका अपना एडमिन गढ़,
विहाव अघरिया समाज (इंडिया)💐💐