0 3 फरवरी को समाज के गौरव माटीपुत्र मंत्री उमेश पटेल व विधायक प्रकाश नायक को गाड़ी में बैठाकर सत्तीगुड़ी चौक में रसगुल्ला व कोतरा रोड़ में लड्डू व फल से तौलकर ऐतिहासिक स्वागत।
रायगढ़ (दुलेन्द्र पटेल) 30.1.2019 अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ द्वारा समाज के गौरव माटीपुत्र मंत्री उमेश नन्दकुमार पटेल व विधायक प्रकाश शक्राजीत नायक को दिनाँक 3 फरवरी रविवार को रेस्ट हाउस से बैल गाड़ी में बैठाकर सैकड़ो कर्मा नृत्यक के मांदर झांझ के थाप एवं पुष्पहार पुष्पवर्षा के साथ उनको ऐतिहासिक भव्य स्वागत करते हुए सत्तीगुड़ी चौक शिव स्वीस्ट में रसगुल्ला से तौल कर स्वागत रैली आरम्भ किया जावेगा, ततपश्चात कोतरा रोड़ दिनेश इलेक्ट्रिकल में लडडू से तौलकर स्वागत किया जाएगा, राह में अवतार इलेक्ट्रिकल में भी फल से तौलकर स्वागत किया जावेगा एवं सामाजिक बन्धुओं द्वारा सभी का चाय नास्ता का भी प्रबंध किया जावेगा।
10 बजे अघरिया सदन रायगढ़ में अभा अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ द्वारा केबिनेट मंत्री उमेश पटेल व विधायक प्रकाश नायक को श्रीफल साल, पुष्प गुच्छ, सामाजिक प्रतीक चिन्ह नागर अन्य से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय चरण में युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ सामाजिक पत्रिका दाम्पत्य उपक्रम का विमोचन किया जाएगा।
आदरणीय केंद्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमशंकर पटेल जी ने कार्यक्रम के संयोजक के रूप में केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, को नियुक्त कर कार्यक्रम प्रभारी केंद्रीय सचिव दीनदयाल पटेल, रायगढ़ नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल, रायगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष डमरू पटेल, खरसियां अध्यक्ष अवधराम पटेल, तमनार अध्यक्ष मानसिंह नायक अन्य को जवाबदारी सौंपी गई है।
अखिल भारतीय अघरिया समाज का ऐतिहासिक सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए कार्य विभाजन एवं सम्पूर्ण जवाबदारी का नियुक्ति हेतु सभी क्षेत्रों के सभी पदाधिकारियों एवं समाज के युवा मंच, महिला मंच सामाजिक कार्यकर्ताओं को दी गयी। समारोह में सभी अध्यक्षों/पदाधिकारियों को जवाबदारी दी गयी है कि अपने अपने क्षेत्र, गांव,शहर के सभी सम्मानित गणमान्य ब्यक्तियों, संरक्षक सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं माता बहनों युवाओ को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सम्मान समारोह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने अपील किया गया है।
इस तैयारी बैठक में भुवनेश्वर पटेल, दीनदयाल पटेल, अविनाश पटेल, डॉ योगेश पटेल, लक्ष्मीकांत पटेल, चन्द्रशेखर चौधरी, निराकार चौधरी, डॉ दुर्गा पटेल, मेघनाथ पटेल, अवतार पटेल, कुंजराम पटेल, चित्रसेन पटेल, प्रमोद पटेल, घनश्याम पटेल, भुवन पटेल,सौरभ पटेल, राजकमल पटेल, दिगम्बर पटेल, संदीप चौधरी, देवराज पटेल आदि गणमान्य बन्धु उपस्थिति रही।
जानकारी अघरिया समाज के उप संपादक दुलेन्द्र पटेल द्वारा दी गई।