रायगढ़ : दिनांक 28 मई 2018 को नगर इकाई रायगढ़ एवं महिला मंच रायगढ़ का निर्वाचन हेतु केंद्रीय समिति से पर्यवेक्षक रूप में श्री भुवनेश्वर पटेल उपाध्यक्ष, श्री दीनदयाल पटेल सचिव, श्री लक्ष्मण पटेल अंचल प्रभारी को दायित्व सौंपा गया था। निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री डमरू पटेल रायगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष, चन्द्रशेखर चौधरी पुसौर अध्यक्ष, अवध पटेल खरसिया अध्यक्ष को दायित्व सौंपा गया था.
आज बाल शभा में अतिथि के रूप में खरसिया क्षेत्र के सभी पदाधिकारी, बरमकेला क्षेत्र के पदाधिकारी, सारंगढ क्षेत्र के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, तमनार क्षेत्र के अध्यक्ष बिहारी पटेल एवं पदाधिकारी, रायगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे, बालसभा में दोनों इकाई ने आय ब्यय पठन किया.सचिव प्रतिवेदन पढ़ा, अध्यक्ष प्रतिवेदन पढ़ा, ततपश्चात निर्वाचन में नगर इकाई से अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल निर्विरोध निर्वाचित हुए, वरिष्ठ उपाध्यक्ष में प्रमोद पटेल निर्विरोध निर्वाचित हुए, कोषाध्यक्ष में कुंजराम पटेल निर्विरोध निर्वाचित हुए, केंद्रीय प्रतिनिधि में मेघनाथ पटेल निर्विरोध निर्वाचित हुए.
इसी तरह महिला मंच में अध्यक्ष सावित्री पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष फूलबाई पटेल, कोषाध्यक्ष रूपा पटेल, केंद्रीय प्रतिनिधि में सत्या पटेल निर्विरोध निर्वाचित हुईं.
कार्यक्रम के अगली कड़ी में अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक के रूप में उमाशंकर पटेल, पुन्नानन्द पटेल, दिनेश नायक जी, उपाध्यक्ष -अवतार पटेल, सचिव -घनश्याम पटेल, महासचिव -चित्रसेन पटेल, संगठन सचिव -भुवन पटेल, प्रवक्ता -सत्रुघन पटेल, युवा संयोजक -सौरभ पटेल, सह संयोजक -डॉ अजय पटेल, ब्यपारी प्रकोष्ठ संयोजक- राजेंद्र पटेल, प्रचार सचिव -रूपराम पटेल को जिमेदारी दी गयी।
महिला मंच में बिस्तार करते हुए सचिव श्रीमती मंजू पटेल, उपाध्यक्ष -कुंती पटेल, सह सचिव -विमला पटेल, सह कोषाध्यक्ष -कमला नायक, सांस्कृतिक सचिव -शुशीला पटेल, क्रीड़ा -सचिव हेमलता पटेल, सह सांस्कृतिक सचिव- धनमति पटेलआदि को जिम्मेदारी दी गयी। सभी को केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने पद एवं गोपनियता का सपथ दिलाया. अंत में सभी को सुरुचि भोज हेतु असमंत्रित किया गया एवं आगन्तुक अतिथियों एवं नव पदाधिकारियों को “जय अघरिया श्री कन्हैया” लिखा हुआ अंग वस्त्र से सम्मानित कर विदाई दी गयी।
आलेख –
घनश्याम पटेल, सचिव