खरसिया क्षेत्र अखिल भारतीय अघरिया समाज का क्षेत्रीय सम्मेलन (बालसभा) एवं निवार्चन गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि के रूप में श्री भुवनेश्वर पटेल केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री चित्रंजय पटेल महासचिव, श्री दीनदयाल पटेल सचिव, युवा सह संयोजक डॉ योगेश पटेल, श्री लक्ष्मण पटेल अंचल प्रभारी, श्री टीकाराम पटेल अंचल प्रभारी, रूपराम पटेल अध्यक्ष धर्मजयगढ़, कुंदन पटेल अध्यक्ष बिलासपुर, चन्द्रशेखर चौधरी अध्यक्ष पुसौर, लक्ष्मीकांत पटेल उपाध्यक्ष रायगढ़ नगर, चूडामणी चौधरी कोषाध्यक्ष डमरूधर पटेल सचिव, पदुम पटेल केंद्रीय प्रतिनिधि रायगढ़ ग्रामीण, निराकार चौधरी सचिव पुसौर, साधे लाल सचिव बिलासपुर, दिलीप कौसिक कोषाध्यक्ष बिलासपुर नगर, रविलाल सचिव धर्मजयगढ़, हिमांचल पटेल प्रवक्ता धर्मजयगढ़, बंसीलाल पटेल बिलासपुर, घनस्याम पटेल निर्वाचन अधिकारी, कार्यक्रम संयोजक श्री बालकराम पटेल,
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री त्रिभुवन पटेल ने की आज के दिन की सुरवात श्री कृष्ण भगवान के पूजन अर्चन के साथ सुरु की गयी, ततपश्चात सभी को पुष्पहार से स्वागत किया गया, उद्बोधन में अध्यक्ष श्री त्रिभुवन पटेल जी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को विस्तृत पूर्वक बताया, सचिव श्री तिलक पटेल ने पांच वर्ष की प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं निंदा और प्रसंसा प्रस्ताव दिया.
कोषाध्यक्ष श्री भोलाशंकर पटेल जी ने आय – ब्यय की जानकारी दी और कहा कि 1,70,000रू की बैंक बचत की बात कही। सभी अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता और सामाजिक नियमावली की कड़ाई से पालन किये जाने की अपील की, कार्यक्रम की दूसरी बैठक में निर्वाचन की प्रक्रिया श्री दीनदयाल पटेल जी के मार्गदर्शन में निर्वाचन अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत पटेल, श्री घनस्याम पटेल जी ने श्री चन्द्रशेखर चौधरी एवं श्री डमरूधर पटेल को सहायक के रूप में लेकर नामंकन फार्म जारी किया, जिसमे अध्यक्ष के लिए श्री अवध पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए रामाधार पटेल, कोषाध्यक्ष के लिए नेतराम पटेल, केंद्रीय प्रतिनिधि के लिये श्री राजकुमार पटेल ने नामंकन दाखिल किया, सभी पदों के लिए सिर्फ एक -एक नाम आया जिसपर पर्यवेक्षक श्री दीनदयाल पटेल जी ने सभी को निर्विरोध निर्वाचित किये जाने की घोषणा की.
निर्वाचित पदाधिकारियों को श्री भुवनेस्वर पटेल उपाध्यक्ष जी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, आज के निर्वाचन में सभी परिक्षेत्र के अध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष, क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं 55 गांव के सभी सम्माननीय जन एवं माता बहनी उपस्थित रहे, नव नियुक्त अध्यक्ष अवध पटेल जी ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित जनों के प्रति अपना आभार ब्यक्त किया और अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सचिव के रूप में श्री लेवन पटेल जी को दायित्व सौंपा जिस पर सभी ने तालियों से स्वागत किया, बालसभा के सभी आवश्यक ब्यवस्था एवं स्वादिस्ट भोजन को कनमुरा के ग्रामवासियों ने की थी, एवं सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर क्षेत्रीय इकाई खरसिया ने एक गरिमामय कार्यक्रम को सम्पन्न किया, “कार्यक्रम का सफल संचालन श्री शोभेन्द्र पटेल प्रवक्ता” ने की
……………..
अवध राम पटेल
अध्यक्ष खरसिया क्षेत्र