ग्राम सेमीपाली तहसील धर्मजयगढ़ मे अघरिया समाज गायघाट गोत्र की परिवारीक बैठक
ग्राम सेमीपाली तहसील धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ (छ. ग ) मे अघरिया समाज गायघाट गोत्र की परिवारीक बैठक में साल्हे, बिनोधा, कुसुमझर, मुक्ता, कौहाकूड़ा, जलकी, भड़ारी, बाकमा, पर्रिखार, टेरम, ढोरम, रुमकेरा,सक्ति,तडोला कोरबा,रायगढ़ के परिजनों के साथ दिनाक 28-02-2016 दिन रविवार को 4 बजे की गयी, जिसमे परिवार के सैकड़ो सदस्य, माता, बहनि, भाई बन्धुओ, चाचा, बड़े पापा ने आकर सेमीपाली के श्री जवाहर पटेल रीटा. प्रिंसपल (डाइट धर्मजयगढ़) के निवास में उनके बड़े पुत्र महेंद्र पटेल, रविंद्र पटेल, मधुप किशोर पटेल के आतिथ्य को स्वीकार किये, अपने ब्यस्ततम कार्यों के बावजूद श्री प्रेमशंकर भैया ‘कौहाकूड़ा’ एवं भुवनेश्वर पटेल ‘रायगढ़’ ने सुरु से अंतिम तक सम्मेलन में उपस्थित रहे सभी उपस्थित परिवार जनों ने अपनी परिचय दिया एवं साल्हे की संघर्स की समय को याद किये, परिवार के सदस्यों द्वारा अच्छे मुकाम हासिल करने वालों को बधाई दिए, साथ मे कुछ पारिवारिक नियम भी बनाया गया जैसे :-
- गायघाट गोत्र के सभी प्रमुख ब्यक्तियों एवं वरिष्ठ जनों ने प्रतिज्ञा पूर्वक निर्णय लिया कि हमारे परिवार में छठी, जन्म दिन उत्सव, लग्न पूजा, विवाह में मुर्गा एवं बकरा नही खिलाएंगे। (सह भोज में मांसाहार निषिद्ध)
- दसकर्म मे कम खर्चा करना है और गायघाट गोत्र वाले (साल्हे से माइग्रेटेड )सभी को निमन्त्रण देना है भले ही फोन से ही हो।
- दशकर्म में पकवान के रूप में केवल दो रोटी ही मतलब, दो बड़ा,दो जलेबी ही परोसना है।
नियमो का पालन हेतु सभी ने आग्रह किया
💐सभी की उपस्थिति के लिए साभार💐 :-
विनोद पटेल, ओमप्रकाश पटेल, भोला शंकर पटेल, इंद्र कुमार पटेल,
कमलेश्वर पटेल, धनुरजय पटेल, दीपक पटेल, चन्दन पटेल,
आनंदकंद पटेल, सुधाकर, सुरेंद्र, रामकुमार पटेल साल्हे