सम्मेलन का उद्देश्य :-
1. ग्राम अध्यक्षों एवं परिक्षेत्र अध्यक्षों का निर्वाचन की स्थिति।
2. सामाजिक सह भोज में मांसाहार पूर्णतःप्रतिबन्ध।
3. एक दूसरे क्षेत्र के पदाधिकारियों का परिचय एवं सम्मान।
बैठक सुचना : खरसिया, रायगढ़ नगर, पुसौर,रायगढ़ ग्रामीण के सभी पदाधिकारियों का दिनांक 23/05/2018 को सायं 5 बजे एक दिवसीय सम्मेलन ग्राम चपले के राम जानकी भवन में आयोजित की गयी थीै
इस सम्मेलन की सयोजक के रूप में केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल जी रहे और पुसौर से अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी, सचिव निराकार चौधरी, रायगढ़ नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल, सचिव चित्रसेन पटेल, कोषाध्यक्ष प्रमोद पटेल, रायगढ़ ग्रामीण से अध्यक्ष डमरूधर पटेल, सचिव चूडामणी पटेल, सहसचिव यशपाल नायक, परिक्षेत्र अध्यक्ष नीलमणी पटेल, खरसिया अध्यक्ष अवध पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामाधार पटेल, कोषाध्यक्ष नेतराम पटेल, केंद्रीय प्रतिनधि राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष डोलनारायन पटेल, सचिव लेवन पटेल, संगठन सचिव भोलाशंकर पटेल, युवा संयोजक रमेश पटेल, सहसंयोजक लोकपाल पटेल, प्रवक्ता गोपाल नायक सहित अनेक पदाधिकारी गन उपस्थित रहे।
आज अघरिया समाज के चारों क्षेत्र के पदाधिकारी गण मन्त्रणा किये कि मांसाहार ब्यन्जन पर कैसे रोकथाम लगाया जाये। आप सभी से आग्रह है की मांसाहार ब्यन्जन रोक हेतू अपने क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही प्रयास में सहयोग प्रदान करें।