अखिल भारतीय अघरिया समाज की नई मुहीम
अखिल भारतीय अघरिया समाज की नई मुहीम सामाजिक सरोकार से समाज के गरीब तबका के लोगो का प्रत्यक्ष सहयोग करने का भावना लेकर केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल जी ने कहा कि सामाजिक बन्धु किसी भी कारण से गरीब हुआ हो उनकी बेटी का विवाह का खर्च को सभी मिलकर उठाएंगे “बेटी को बोझ न समझें, हमसे साझा करें अपने तकलीफ”
सामाजिक संगठन सिर्फ आपके सहयोग के लिए ततपर है, इस खबर को पढ़ कर लैलूंगा के एक अघरिया परिवार श्री गौरी पटेल, (हमाल) जो की राइसमिल में बोरा ढोने का कार्य कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा है उसने समाज से मदद की गुहार लगाई
💐💐💐💐💐💐💐👍🏻👍🏻
केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल जी के इस अपील को पढ़कर हमारे समाज के सम्माननीय जनों ने अपने स्वेच्छा से एक गरीब अघरिया बेटी राजकुमारी पटेल पिता श्री गौरी पटेल निवासी लैलूंगा की विवाह में सुखद जीवन यापन हेतू कन्यादान स्वरूप जो आशीर्वाद राशि या सामग्री देने का संकल्प लिए है उन आत्मीय जनों का केंद्रीय समिति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप लोगो का नाम अनन्त काल तक अमर रहेगा 💐
आप लोगों की सूचि:-
1. डॉ संजय पटेल,कृष्णा दन्त चिकित्सालय सत्तीगुड़ी चौक रायगढ़,(ड्रेसिंग टेबल हेतु)
2. कुंजराम पटेल सरपंच,रायगढ़ महासचिव,(अलमारी हेतू)
3. ऋषि कुमार पटेल वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कापसी महासमुंद(पलंग गद्दा हेतू)
4. दिनेश नायक , दिनेश इलेक्ट्रिकल कोतरा रोड रायगढ़(5000 राशि तक के समान:-सिलाई मशीन/मिक्सी/कुर्शी,)
5. अवतार पटेल,अवतार इलेक्ट्रॉनिक्स कोतरा रोड रायगढ़(सीलिंग फ़ेन)
6. राजेंद्र पटेल,राजेंद्र इलेक्ट्रिकल हंडी चौक रायगढ़(प्रेस,इमरजेंसी लाइट, एल ई डी बल्ब 2 नग)
7. शत्रुघ्न पटेल,रूपा इलेक्ट्रॉनिक्स बोईरदादर रोड रायगढ़(कूलर)
8. बलदेव नायक अध्यक्ष पत्थलगांव, क्वीन पार्क होटल पत्थलगांव (3 दिन का पूरा राशन:-चावल,दाल,आलू,मखना,टमाटर)
9. डॉ ताराचंद पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ,कान्हा हॉस्पिटल जूटमिल रोड रायगढ़(10000 रु तक के आवश्यक सामग्री)
10. रामकुमार पटेल वरिष्ठ निरीक्षक रेशम विभाग रायगढ़ द्वारा (कोषा साड़ी)
11. श्रीमती सावित्री पटेल अध्यक्ष महिला मंच रायगढ़, पटेल मेडिकल बुजिभवन चौक रायगढ़(बिछिया एवं पायल)
12. लोचन पटेल धर्मजयगढ़ जी द्वारा (501 रु तक के सामग्री प्रदाय)
13. युवा कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा 3000 रुपया तक के सामग्री ।(अपना नाम नही छापने की शर्त एवं गुप्त दान के रूप में,,,
14. डॉ योगेश पटेल,(केयर एन्ड क्योर स्पेशलिटी होम्योपैथी)कोतरा रोड रायगढ़ द्वारा उपहार सामग्री,
15. सभी उपहार सामाग्री को केंद्रीय पदाधिकारियों एवं लैलूंगा अध्यक्ष जी के सम्पूर्ण कार्यकारिणी,पत्तथलगाव कार्यकारिणी के समस्त कार्यकारिणी के समक्ष “बेटी राजकुमारी” को प्रदत्त किया गया.
राजकुमारी जी ने अपने नम आँखों से सभी के प्रति कृतज्ञता ब्यक्त किये, और सामाजिक पदाधिकारियों को बारम्बार प्राथना की।
🙏🏻आलेख🙏🏻
ओम सागर पटेल,अध्यक्ष
क्षेत्रीय इकाई – लैलूंगा