रायगढ़ (दुलेन्द्र पटेल) 8.3.2019 : अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ के तत्वधान में अघरिया धाम का भूमिपूजन पैता में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मुख्य अतिथि व केंद्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल के अध्यक्षता में 6 चौधरी 18 नायक, 60 पटेल गोत्र की हजारो माता बहनों युवा, गणमान्य सामाजिक बन्धुओ की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जन्मास्टमी पर्व के दिन हमारे समाज के उपाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर पटेल जी ने अघरिया समाज के बन्धुओं से अघरिया समाज का आस्था केंद्र-अघरिया धाम निर्माण हेतु भूमि दान की अपील की थी जिस पर बरमकेला, सराईपाली, सारंगढ, खरसिया के बन्धु लोग भूमि देने की प्रस्ताव दिया। लेकिन 11एकड़ भूमि पैथा बसना के अघरिया बन्धुओं ने देने की प्रतिबद्धता जतायी, जीसको सभी केंद्रीय पदाधिकारियों ने कई बार अवलोकन कर धाम निर्माण की सहमति दिए।
आज के कार्यक्रम इष्टदेव श्रीकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना मंत्रोपचार के साथ दर्जनों पंडितो ने निर्बिघ्नन पूजा अर्चना कर अतिथियों द्वारा भूमिपूजन किया गया। अघरिया धाम में भब्य श्री राधा कृष्ण मंदिर, भव्य आवासीय विद्यालय, मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सिकल सेल रिसर्च सेंटर, उद्यान, धर्मशाला अन्य हेतु 100 करोड़ लागत अनुमान लगाया गया है।
अघरिया धाम हेतु ग्राम पैथा के 32 सामाजिक बन्धुओ द्वारा 11 एकड़ जमीन दी गई है। राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने 10 लाख, कलप राम पटेल ने 5 लाख, हेमसागर पटेल बोंदा ने 1 लाख रु, एवं 35 सम्माननीय लोगो द्वारा 5 लाख एवं अन्य लोगो द्वारा दान सहयोग करने की घोषणा किया गया।
मुख्य अतिथि जी ने भूमिदान दाताओं को सम्मनित किया। कार्यक्रम में लोकरंग अर्जुन्दा कार्यक्रम से लोगबाग मंत्रमुग्ध हुए। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह श्री राधाकृष्ण व नागर भेंठ कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने संबोधित करते कहा कि अघरिया समाज द्वारा अघरिया धाम की शुरुवात ऐतिहासिक गौरव की बात है। जमीन दान करने वाले दानदाताओ से अघरिया धाम का सपना साकार होगा।
क्षेत्रीय व केंद्रीय समिति के पदाधिकारियो को बधाई ट्रस्ट बनाकर शिक्षा स्वास्थ कम खर्च में मुहैया कराने से लोग लाभान्वित होंगे। पैता गांव के भूमिदान दाताओं का समाज सदैव ऋणी रहेगा। अघरिया धाम के भव्य नवनिर्माण में तन मन धन से समर्पित होकर सहयोग प्रदान करें।
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा सांसद ने कहा कि अघरिया समाज के लिए ऐतिहासिक दिन है। भारत देश छत्तीसगढ़ राज्य और अघरिया समाज 36 क्षेत्र में बहुत समानता है। छत्तीसगढ़ में अघरिया समाज का प्रमुख स्थान है। एकता संगठन ताकत एवं सुदृठता का मिसाल है। अघरिया समाज को कोई भी राजनीतिक दल अनदेखा करेगा वह आगे नहीं बढ़ेगा। छ ग में आपलोगो के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनी है। समाज के दो बेटा मंत्री व विधायक है।
किसानपुत्र मुख्यमंत्री बघेल जी ने किसानों की कर्ज माफी व 25 सौ समर्थन मूल्य से समाज की किसानों को बहुत लाभ मिला है। समाज के किसान व्यवसायी, कर्मचारी, महिला, युवाओ सामाजिक बन्धुओ तालमेल योगदान से सर्वांगीण विकास होगा। महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हेतु खाली समय का सदुपयोग करना चाहिए। टीवी सीरियल मोबाइल से दूर रहकर समाज परिवार के सहभागी में योगदान निभाए। अघरिया धाम हेतु 10 लाख रुपये राज्य सभा सांसद निधि से प्रदाय करने घोषणा किये।
पूर्व आईएएस ओपी चौधरी युवाओ के प्रेरणाश्रोत ने कहाकि अघरिया समाज केंद्रीय समिति का अघरिया धाम निर्माण हेतु क्रांतिकारी कदम है। पैता गांव के व्यक्तियों समाज के प्रति प्रतिबद्धता भूमिदान दाताओं को शुभकामनाएं देते कृतज्ञता प्रकट करता हूं। क्षेत्र के व्यक्तियों में दानशीलता समाज के लिए अनुकरणीय पहल है। रायपुर में 3 एकड़ जमीन हेतु दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे बढ़ाएं। हमारा समाज खेती किसानी अन्नदाता के साथ शिक्षा व्यापार अन्य क्षेत्रों में विकास के पथ पर बढ़ रहा है। समाज का बेटा आईएएस बनकर गौरव बढ़ाने का प्रयास किया। मैंने 13 साल की नौकरी छोड़ कर समाज राज्य से आईएएस बनाने का सपना है। समाज देश के लिए अच्छा कार्य करूंगा चाहे पद में रहूं या ना रहूं। आईपीएस में भोजराम पटेल, श्यामा पटेल अन्य ने कीर्तिमान हासिल किया है। समाज से 10 आईएएस बने जिसके लिये मैं हमेशा गांव शहर के युवाओ के साथ तन मन धन सहयोग हेतु खड़ा रहूंगा।
विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह ने समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री के मार्गदर्शन में क्षेत्र का विकास कर सकते है। अघरिया समाज प्रगतिशील, मेहनतकश और अन्नदाता के रूप में जाना जाता है। आज अपने परिश्रम के बल पर इस समाज के लोग बड़े प्रशासनिक पदों पर आसीन है। उन्होंने कहा कि समाज के बड़े लोगों के मार्गदर्शन और उनके संगठनात्मक योगदान से राज्य आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा और अन्य कार्य समाज के निचले स्तर पर प्रारंभ करने का प्रयास होना चाहिए, ताकि समाज में बदलाव आ सके।
धरमजयगढ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने मेहनतकश अघरिया समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा सहित खेती के मामले में भी यह समाज आगे है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा वर्तमान में किसानों के ऋण माफी की गई हैं, वहीं 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान भी खरीदा गया है। अघरिया धाम के निर्माण से इस समाज के धर्म, संस्कृति और कला के संबंध में लोगों को जानकारी मिल सकेगी।
विधायक द्वारिकाधीश यादव, विनोद चंद्राकर एवं पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, डॉ सक्राजीत नायक, सुषमा नायक, उषा पटेल, लक्ष्मण पटेल, पीताम्बर पटेल, चितरंजय पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, दीनदयाल पटेल, गेशमोती, अविनाश पटेल, सेतराम, द्वारिका पटेल, डॉ योगेश, नरेश्वर सैलानी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
केंद्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल ने भूमिदान दाताओं, अतिथियों, सामाजिक माता बहनों युवा साथियो गणमान्य नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन करते आभार प्रदर्शन किया गया। मंच का कुशल संचालन वरिष्ट उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल द्वारा किया गया। फोटो वीडियोग्राफी में दुलेन्द्र पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, राजगढ़ विधायक प्रकाश नायक, बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह,खलारी विधायक द्वारकाधीश यादव, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर एवं कार्यक्रम अध्यक्षता प्रेमशंकर पटेल जी केंद्रीय अध्यक्ष एवं सम्मानीय अतिथि गण शक्राजित नायक, जवाहर नायक, त्रिलोचन पटेल सुषमा नायक, रूपकुमारी चौधरी, ओपी चौधरी, रामानुज पटेल, उषा पटेल, लक्ष्मण पटेल, द्रोपदी अवध पटेल, उषा नमो पटेल, फूलबाई नायक, धनकुमारी चौधरी, पीतांबर पटेल, सरोजिनी पटेल, सुशीला पटेल, पदमिनी नायक, ओम सागर पटेल, सरस्वती पटेल, सुशीला पटेल, वर्षा नायक, राम कुमार नायक, मनीष नायक, लता नायक ,गोपाल नायक, सन्त कुमार,महेंद्र नायक, डमरू पटेल, टीकाराम पटेल, चोखराम, अवध पटेल, लक्ष्मीकांत पटेल, चन्द्रशेखर चौधरी, राजकुमार नायक, मानसिंह,गोकुल चौघरी, सम्पत पटेल, लछन पटेल, विश्व्नाथ नायक, गजेंद्र चौधरी, सादराम, हरप्रसाद, शुशील पटेल, शंकर कौशिक, होरीलाल, गजानन्द पटेल, सावित्री पटेल, अरुणा नायक, फूलकुमारी, सत्या पटेल, कुंती पटेल, हेमू पटेल, चन्द्रकला पटेल, हरप्रसाद, शिव पटेल, कमल पटेल, गोपाल पटेल, अमृत पटेल, जगदीश पटेल, जितेंद्र कश्यप, दिनेश चौधरी, बिहारी पटेल, तिलक पटेल, शोभेन्द्र पटेल, लेवन पटेल, कामता पटेल, निराकार चौधरी, दुर्गा पटेल, प्रमोद पटेल, अवतार पटेल, भुवन पटेल, घनश्याम पटेल, अजय अज्जु,सौरभ पटेल, ओंकार पटेल, उमेद राम, घनश्याम, विजय, चूड़ामणि, कन्हैया, नेत्रानन्द जी, भोजराम जी, अन्य सम्मानीय अतिथिगण, सम्माननीय ग्राम, परिक्षेत्र,क्षेत्रीय एवं केंद्रीय समिति पदाधिकारीगण एवं 6 चौधरी 18 नायक, 60 पटेल गोत्र की दस हजार माता बहनों युवा, गणमान्य सामाजिक बन्धुओ की उपस्थिति रही।