अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ द्वारा 3 फरवरी को रायगढ़ में कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल व रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी का ऐतिहासिक भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
रायगढ़ (दुलेन्द्र पटेल) 3.2.2019 :- कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि मेरी सफलता में आप सबका सराहनीय सहयोग है। समाज के सर्वांगीण विकास बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। हमारी सरकार द्वारा जो घोषणाएं की गई थी उन घोषणाओं को पूरा किया जा रहा है। सरकार बनते ही धान 2500 रुपये में खरीदी व किसानों की कर्ज माफ की जा रही है। झीरम हमला के लिये एसआईटी गठित किया गया है।
भूपेश सरकार द्वारा गांव किसान गरीब सभी वर्गों के लिये सराहनीय कार्य किया जा रहा है। सम्मान समारोह में पारंपरिक आइसा रोटी, करी लड्डुओं, रसगुल्ला एवं केला से तुलादान कर स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के 6 चौधरी 18 नायक 60 पटेल गोत्र, 36 क्षेत्र छत्तीसगढ़ उड़ीसा सहित भारतवर्ष के तीन हजार सामाजिक बन्धुओ की उपस्थिति में सत्तीगुड़ी चौक से प्रारंभ होकर जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए अघरिया सदन कोतरा रोड तक पहुंचने के बाद सम्मान समारोह सभा आयोजित की गई।
समाज के गौरव माटीपुत्र उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश नन्दकुमार पटेल व रायगढ़ विधायक प्रकाश शक्राजीत नायक को रेस्ट हाउस से कीर्तन पार्टी, सैकड़ो कर्मा नृत्यक के मांदर झांझ के थाप एवं पुष्पहार पुष्पवर्षा के साथ उनको ऐतिहासिक भव्य स्वागत करते हुए सत्तीगुड़ी चौक शिव स्वीस्ट में रसगुल्ला से तौल कर स्वागत रैली आरम्भ किया गया, ततपश्चात कोतरा रोड़ दिनेश इलेक्ट्रिकल में लडडू से तौलकर स्वागत किया जाएगा, राह में अवतार इलेक्ट्रिकल में भी फल से तौलकर स्वागत किया जावेगा एवं 2 बजे अघरिया सदन कार्यक्रम स्थल रायगढ़ में अभा अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ द्वारा आइसा रोटी व करि लाडडुओ से तुलादान कर स्वागत बाद केबिनेट मंत्री उमेश पटेल व विधायक प्रकाश नायक को श्रीफल साल, पुष्प गुच्छ,ईष्ट देव श्री कृष्ण की प्रतिमा, सामाजिक प्रतीक चिन्ह नागर अन्य से सम्मानित किया गया। साथ में केंद्रीय समिति द्वारा उनके जीवनी स्मृति चिन्ह प्रदाय किया गया।
युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ सामाजिक पत्रिका दाम्पत्य उपक्रम का विमोचन किया गया। भोजन पश्चात युवक युवतियों द्वारा अपना अपना परिचय बताया गया उन्हें दाम्पत्य उपक्रम पत्रिका प्रदाय कर सम्मानित किया गया। केंद्रीय समिति द्वारा समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष को दाम्पत्य उपक्रम भेंठ की गई। समारोह का कुशल मंच संचालन केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल द्वारा की गई। कार्यकम की वीडियोग्राफी दुलेन्द्र पटेल पत्रकार, फोटोग्राफी सोहन पटेल, लीला पटेल द्वारा योगदान दी गई।
अतिथियों व स्वजनों का डॉ योगेश पटेल द्वारा आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की गई। समारोह में कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल व रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, केंद्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, पूर्व मंत्री शक्राजीत नायक, केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, केंद्रीय सचिव दीनदयाल पटेल, केंद्रीय कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, महासचिव चितरंजय पटेल, पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पटेल, केंद्रीय प्रवक्ता नरेश्वर सैलानी, महिला संयोजिका गेसमोती पटेल, युवा संयोजक अविनाश पटेल, सह संयोजक डॉ योगेश पटेल, सह संयोजक द्वारिका पटेल, रायगढ़ नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल, पूसौर अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी, रायगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष डमरू पटेल, खरसियां अध्यक्ष अवध पटेल, तमनार अध्यक्ष मानसिंह नायक,पुरुषोत्तम पटेल शिव डेयरी,दिनेश नायक ,रामावतार पटेल अवतार इलेक्ट्रिकल,डॉ दुर्गा पटेल,कामता पटेल, भुवन पटेल, घनश्याम पटेल, राजकमल पटेल, निराकार चौधरी, चूणामणि चौधरी, रामकुमार नायक, ताराचंद पटेल, प्रदीप पटेल, बिहारी पटेल, ओमसगर पटेल, कुंजराम पटेल, तीर्थानन्द पटेल, यज्ञ कुमार पटेल, अजय पटेल, शिव पटेल, संदीप चौधरी, राजेश पटेल, भोला शंकर पटेल, गौकुल चौधरी, सेत राम पटेल, दिनेश चौधरी, लक्ष्मण पटेल, खेमराज पटेल, टेकलाल पटेल, सुशिल पटेल, रामाधार पटेल, नेतराम पटेल, मेघनाथ पटेल, राजेन्द पटेल, ज्योति पटेल, कमल पटेल, रेशम पटेल, अरुण चौधरी बलदेव नायक, गोकुल चौधरी, टीकाराम पटेल, खेमराज पटेल, पुरषोत्तम पटेल, अम्बालाल पटेल, भोजराम पटेल, प्रेमशीला नायक, सावित्री पटेल, मंजू पटेल, अन्य हजारो माता बहनों सामाजिक बन्धुओ, युवक युवतियों की उपस्थिति