छ ग लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीएससी 2017 परीक्षा में तीसरे रैंक के साथ उमेश पटेल डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित हुए हैं। ग्राम भंवरपुर जिला महासमुन्द के स्व. शाैकीलाल पटेल करारोपण अधिकारी और श्रीमती लक्ष्मी पटेल के सुपुत्र उमेश ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बसना और माध्यमिक शिक्षा सरकारी स्कूल बसना से प्राप्त की।
दो बहनों के इकलौते भाई उमेश की बड़ी बहन सरस्वती शिक्षिका और सरिता पंचायत सचिव पद पर कार्यरत हैं।
N.I.T. रायपुर से 2014 में I.T. में B. Tech. करने के उपरांत उमेश ने IGNOU से इतिहास में एम ए करने दौरान ही NET और SET क्वालिफाई करते हुए पीएससी परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दी थी। पीएससी 2014 की परीक्षा में पहली बार शामिल होकर 93 वें रैंक हासिल कर अगस्त 16 में नायब तहसीलदार पद पर आपकी नियुक्ति हुई।
पीएससी 2015 में दूसरे प्रयास में ही आप 6 वें रैंक के साथ आधे अंको से डिप्टी कलेक्टर पद पर चूकते हुए और डीएसपी पद पर अनिच्छा के कारण आपका चयन वाणिज्य कर अधिकारी पद पर हुआ।
पीएससी 2016 की परीक्षा में आप सम्मिलित नहीं हुए थे। वर्तमान में आप असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर जीएसटी अनुभाग दुर्ग में कार्यरत हैं। आपकी इस बेमिसाल सफलता पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
हमारे समाज के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सफलता की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर सफलता का परचम लहरा रहे हैं ।
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा 2017 के घोषित परिणाम में अघरिया समाज का दबदबा स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर हो रहा है।
ग्राम सरडामाल के संतराम के सुपुत्र रूपेंद्र कुमार पटेल ने 11 रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर पोस्ट के लिए अपनी दावेदारी निश्चित कर ली है।
पीएससी 2017 में 26 वें नंबर पर ग्राम साल्हे ऑना बरमकेला के पूर्व सरपंच श्री शिवप्रसाद पटेल जी की सुपुत्री कु. श्यामा पटेल डिप्टी कलेक्टर पोस्ट के लिए संभावित दावेदार हैं। ज्ञातव्य है कि श्यामा ने 12 वीं बोर्ड में टॉप 10 में जगह बनाई थी।
ग्राम बनसिया जिला रायगढ़ के पोषक चौधरी सुपुत्र श्री युगलकिशोर चौधरी श्रीमती माधुरी चौधरी ने 27 वें रैंक के साथ डिप्टी कलेक्टर की संभावित सूची में शामिल हैं। पोषक चौधरी का पीएससी 2016 में सहायक अधीक्षक भू अभिलेख पद में चयन हो गया था।
पटेल ट्रेडर्स बसना के दौलत राम पटेल के सुपुत्र चित्रसेन पटेल ने 40 वां रैंक हासिल कर जिला पंजीयक पोस्ट में चयनित होने की दावेदारी रखी है। चित्रसेन पटेल हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में मैकेनिकल इंजीनियर पोस्ट में कार्य कर चुके हैं।
पोषक चौधरी की बहन ज्योत्सना चौधरी भी 53 वें रैंक के साथ डीएसपी पोस्ट की संभावित दावेदार हैं।
ग्राम धौराभांठा की मूल निवासी और रायगढ़ में निवासरत अंजलि पटेल ने 93 वें रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है। वर्तमान में अंजलि असिस्टेंट डायरेक्टर उद्योग विभाग में कार्यरत है। ग्राम सांगीतराई रायगढ़ के भीष्म कुमार पटेल ने 114 रैंक हासिल किया है।
प्रदीप पटेल बरमकेला के सुपुत्र गौरव पटेल ने 174 वें रैंक के साथ पीएससी 2017 की परीक्षा में अपनी सफल उपस्थिति दर्ज की है।
इसी प्रकार ग्राम देवगांव बरमकेला के रोहित नायक 176 रैंक पर काबिज हैं।
उक्त के अलावा हमारे समाज के और कई युवाओं ने पीएससी 2017 की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। इस परीक्षा में सफल समस्त युवाओं को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
Written by Vijay Patel