मित्रो नमस्कार…
हमारा समाज हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। समाज की भलाई के लिए सामाजिक संगठन “अखिल भारतीय अघरिया समाज” का गठन किया गया है जो अपने उद्देश्यों की पूर्ति एकदम सही ढंग से कर रहा है। संगठन के सुचारू रूप से संचालन के लिए क्षेत्र और केंद्र स्तर पर अघरिया सामाजिक भवन बनाए गए हैं।
हमारे पदाधिकारियों के सामने ये बात आई कि क्यों न अग्रवाल समाज के अग्रसेन धाम के तरह ही एक “
अघरिया धाम” का निर्माण किया जाए । जिसमे हमारे ईष्ट देव का मन्दिर, सामाजिक समारोह स्थल, विवाह भवन, सांस्कृतिक भवन सामाजिक संगृहालय, प्रदर्शनी स्थल, छात्रावास, अस्पताल, विद्यालय इत्यादि सर्व सुविधा उपलब्ध हो। इस परिकल्पना को साकार रूप में लाने के लिए सर्वप्रथम सुरम्य जगह पर जमीन कि आवश्यकता थी। इसलिए पिछले दिनों केंद्रीय समिति द्वारा समाज के लोगों से उचित जगह पर जमीन उपलब्ध कराने की अपील की गई थी। इस पर हमारे बसना क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा गंभीरता से प्रयास करते हुए बसना क्षेत्र के ही ग्राम पैता में अघरिया धाम के लायक जमीन की खोज की गई।
पैता के 25 अघरिया परिवारों की 11 एकड़ 5 डिसमिल जमीन जो तीन तरफ से रास्ते और एक तरफ पहाड़ी से घिरी हुई है को सर्वाधिक उपयुक्त पाया गया। पदाधिकारियों के प्रयास से उक्त जमीन के मालिक परिवारों ने जमीन को “अघरिया धाम” निर्माण के लिए देना सहर्ष स्वीकार कर स्टाम्प में लिखकर दे दिया गया है। कल केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही के लिए प्रस्तावित किया गया ।
“
अघरिया धाम” अपने मूर्त स्वरूप में जल्द से जल्द आए यही हमारी शुभकामनाएं।