रायगढ़ – अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ के तत्त्वाधान एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल जी के संयोजन में केरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान का विशेष कार्यक्रम जिंदल स्कूल ऑडिटोरियम पतरापाली में संपन्न हुआ जिसमें अघरिया समाज के दो शीर्ष युवा अधिकारी आई.ए.एस. ओमप्रकाश चौधरी कलेक्टर रायपुर एवं आईपीएस भोजराम पटेल सी.एस.पी.दुर्ग ने युवाओं को प्रेरक उद्बोधन देते हुए संघर्ष और कड़ी मेहनत की कहानी के माध्यम से सफलता का सूत्र दिया गया वहीं समाज के उन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जिन्होंने वर्ष 12016-17 व 2017-18 के बोर्ड की परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त किया उनको प्रशस्ति पत्र स्मृति पट्टिका एवं केरियर मार्गदर्शिका पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
ओपी चौधरी एवं भोजराम पटेल ने दिया सफलता के टीप्स
जिंदल स्कूल पतरापाली के आडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के इष्ट देव भगवान श्रीकृष्ण जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ तत्पश्चात सराईपाली के पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पटेल (महासमुंद क्षेत्र), प्रकाश नायक (रायगढ़) खरसिया विधायक उमेश पटेल ने अपना अपना उद्बोधन देते हुए आयोजन के लिए समाज के पाधिकारियों को बधाई देते हुए छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. जवाहर नायक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश पटेल, बालकराम पटेल, श्रीमती अदिति ओमप्रकाश पटेल, केंद्रीय महिला संयोजिका गेसमती पटेल, पूर्व अपर कलेक्टर एस.एल.नायक सहित विभिन्न क्षेत्रों से सामाजिक पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
सफलता के पीछे छुपे संघर्ष को देखें : उमेश
युवा केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे युवा नेता खरसिया विधायक उमेश नंद कुमार पटेल ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सफल हुए लोगों को देखें उनसे प्रेरणाा लें किंतु उनकेे सफलता के पीछेेे छिपे हुए संघर्ष को भी जरूर देखें और आप भी संघर्ष केेेे लिए तैयाार रहे सभी आपको सफलता मिलेगी ।
केरियर निर्माण के लिए तीन चीजे जरूरी : भोजराम
अघरिया समाज के प्रथम आईपीएस अधिकारी दुर्ग सीएसपी भोजराम पटेल ने अपने प्रेरणाप्रद उद्बोधन में खुद की पढ़ाई लिखाई के दिनों से लेकर आईपीएस अफसर बनने तक की कहानी को भावपूर्ण ढंग से बताया तथा अपनी सफलता में जिनका साथ रहा उनको भी याद किया। युवा अधिकारी ने कहा कि केरियर निर्माण के लिए तीन चीजें समझदारी , रणनीति, और काम में खुशी का भाव होना जरूरी है ।
समस्याओं से डरें नही लड़ें : ओ.पी.चौधरी
रायपुर कलेक्टर अघरिया समाज के प्रथम आईएएस ओम प्रकाश चौधरी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए सफलता के टिप्स दिये श्री चौधरी ने एक लगभग एक घंटे तक अपने विविध अनुभवों और प्रेरक विचारों से न केवल युवा वर्ग एवं विद्यार्थियों को बल्कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग को भी विशेष रूप से प्रभावित किया । श्री चौधरी ने अपने मोटिवेशनल उद्बोधन में कहा कि समस्याएं और कठिनाइयां आपके सफलता की कसौटी है अतः इनसे डरें नहीं बल्कि इनका मुकाबला करें ।
विशेष प्रतिभाओं का भी किया गया सम्मान :
प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के दौरान रायपुर कलेक्टर एवं रायगढ़ के माटी पुत्र ओ.पी.चौधरी के माताश्री श्रीमती कौशिल्या देवी चौधरी एवं विविध क्षेत्रों में सफल छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें कुमारी भावना पटेल पिता लखन पटेल भिलाई एवं कुमारी रीना पटेल पिता मोहन पटेल शिवम बिहार रायगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रदर्शन के लिए कुमारी प्रतीची पटेल पिता गोपाल पटेल को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिशा में प्रोत्साहन कार्य के लिए, कुमारी सेजल पटेल पिता रमेश पटेल केलो बिहार रायगढ़ को स्पीड स्केटिंग एशिया के लिए तथा मनीष पटेल पिता भोजराम पटेल को आईएनए में चयनित होने के लिए एवं परमानंद पटेल औरानारा छाल धरमजयगढ़ व नरोत्तम पटेल भीराभांठा डभरा जांजगीर को निशुल्क कोचिंग क्लास चलाने हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया वहीं इस विशेष आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुनेश्वर पटेल एवं केंद्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल को भी विशेष रुप से सम्मानित किया गया एवं विभिन्न क्षेत्र के पदाधिकारियों को मंच पर सम्मान किया गया तथा समस्त सहयोगियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम में इनकी रही विशेष भूमिका :
कार्यक्रम में अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र रायगढ़ नगर, रायगढ़ ग्रामीण, खरसिया, पुसौर एवं रायगढ़ महिला मंच की विशेष भूमिका रही वही रायगढ़ ग्रामीण के पदाधिकारी एवं रायगढ़ नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल एवं उनक पदाधिकारी सर्व श्री दीनदयाल पटेल, योगेश पटेल, चित्रंजय पटेल, रूपा पटेल, मंजू पटेल, प्रमोद पटेल, अवतार पटेल, मेघना थ पटेल, घनश्याम पटेल, कुंजराम पटेल, भुवन पटेल, चित्रसेन पटेल, सौरभ पटेल, राजकमल, रमेश पटेल, तीर्थानन्द, गौरीशंकर, देवेन्द, नीलमणी, निराकार, दुर्गा पटेल, असोक , अरविंद, शोभेन्द, लेवन, गौतम, घनश्याम नायक, दुलेंद्र,टेकराम, गोपाल नायक, रामनारायण, प्रेमशंकर, संदीप पटेल जैसे टीम की समर्पित भाव से कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी रही वही खरसिया से अध्यक्ष अवधराम पटेल, पुसौर अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर चौधरी, रायगढ़ ग्रामीण से अध्यक्ष डमरूधर पटेल, महिला मंच रायगढ़ नगर के सावित्री पटेल के साथ सभी पदाधिकारियों की विशेष भागीदारी रहीं।
कार्यक्रम में तमनार, लैलूंगा, बरमकेला, सारंगढ़, सराईपाली, बसना, पिथौरा, कोरबा, बिलासपुर,पुसौर,रायगढ़, घरघोड़ा, हिमगीर, पत्थलगांव, डभरा, सकती, महासमुंद, बागबाहरा, देवरी सोनाखान, भिलाई, रायपुर, सांकरा, धर्मजयगढ़, सहित ओडीसा के भी सामाजिक बन्धुओं की विशेष उपस्थिति रहीं।