अघरिया बंधु – सामाजिक पत्रिका

अघरिया बंधु – Agharia Bandhu

अखिल भारतीय अधरिया समाज केंद्रीय समिति की प्रथम बैठक में सामाजिक जागरण का वैचारिक मंच सामाजिक पत्रिका- अघरिया बंधु के प्रकाशन को नियमित एवं प्रभावी बनाने हेतु उपस्थित सभी बंधुओं के आम सहमति पर अघरिया बंधु प्रकाशन व नियंत्रण नियम -2010 को सर्वसम्मति से पारित कर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है, जो अग्रानुसार है –

नियम 1- प्रकाशन पर समुचित नियंत्रण – इस हेतु संपादक मंडल का गठन निम्नानुसार किया जावेगा
मुख्य संपादक – पदेन केंद्रीय अध्यक्ष।
प्रधान संपादक – पदेन केंद्रीय महासचिव ।
केंद्रीय संपादक – केंद्रीय समिति या अध्यक्ष द्वारा मनोनीत।
सहसंपादक -आंचलिक संपादक- अंचल प्रभारी या तद द्वारा अनुशंषित योग्य व्यक्ति जिसकी साहित्यिक अभिरूचि हो जिनकी संख्या अंचल की रचना के अनुरूप होगी।
संवाददाता सह क्षेत्रीय प्रतिनिधि – क्षेत्रीय अध्यक्ष अथवा तद द्वारा अनुशंषित योग्य व्यक्ति जिसकी साहित्यिक अभिरूचि हो जिनकी संख्या क्षेत्रीय संरचना के अनुरूप होगी।
सलाहकार संपादक – वरिष्ठ व अनुभवी सामाजिक व्यक्तित्व जिनकी साहित्यिक अभिरूचि हो जिनका मार्गदर्शन इस हेतु प्रभावी व अपरिहार्य हो को केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जावेगा ।

नियम 2 – प्रकाशन का नियमितीकरण – प्रकाशन की अवधि वर्तमान में त्रैमासिक हो जो चरणबद्व ढंग से मासिक रूप से प्रकाशित किया जावेगा ।

नियम 3 – वितरण व विपणन – प्रत्येक क्षेत्र में संवाददाता/प्रतिनिधियों को अधिकृत वितरण व विपणन का दायित्व हो जिनका पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन के साथ समोचित सहयोग आंचलिक स्तर पर सह-संपादक तथा संपादक मंडल के द्वारा किया जावेगा।

नियम 4 – प्रकाशन सामग्री का संकलन – हर संवाददाता अपने क्षेत्र से रचनाओं सामाजिक गतिविधियों विज्ञापन आदि का संकलन कर संपादक मंडल को उपलब्ध करायेंगे जो संपादक मंडल के समोचित निरीक्षण उपरांत प्रकाशित हो ।

नियम 5 – प्रकाशन हेतु आर्थिक संशाधन व स्त्रोत – अ/आजीवन सदस्यता निधि – इस हेतु स्थायी कोष का निर्माण आजीवन सदस्यता शुल्क तय कर सदस्य बनाकर प्राप्त राशि को सावधि जमा खाता में संचित किया जावे जिसके ब्याज को प्रकाशन व्यय में उपयोग किया जावेगा।

विज्ञापन द्वारा अर्जित सहयोग निधि – संग्रहित निधि के व्यय में पारदर्शिता हेतु प्रत्येक मद में संग्रहित रकम अघरिया बंधु के पृथक कोष के रूप में बैंक में रखी जावेगा तथा व्यय भुगतान कोष से आहरण कर किया जावेगा जिसकी नियमित अंकेक्षण व पर्यवेक्षण किया जावेगा।
अघरिया बंधु कोष- राष्ट्रीयकृत बैंक में केंद्रीय अध्यक्ष पदेन मुख्य संपादक व केंद्रीय महासचिव पदेन प्रधान संपादक के नाम पर संयुक्त खाता स्थपित की जावेगा।

उक्त नियम के परिपालन में त्रैमासिक अघरिया बंधु के प्रवेशांक का आज विमोचन आज संपन्न होने जा रहा है । साथ ही सभी स्तरों के पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से अघरिया बंधु का आजीवन सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है, इस अवसर आप सबसे आग्रह है कि सभी पदाधिकारी अनिवार्य रूप से आजीवन सदस्य हेतु नियमानुसार निर्धारित शूल्क अदा कर सदस्यता ग्रहण कर अघरिया बंधु के प्रकाशन को नियमित बनाने में सहयोग प्रदान करें ताकि समाज की आवाज एकमात्र साहित्य अघरिया बंधु हम सभी की आवाज बन सके।

पुनश्च अघरिया बंधु के सफल प्रकाशन हेतु अनवरत सहयोग की असीम कामनाओं के साथ आपका …….

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.